अब 100 नंबर के 100 सवाल ऑब्जेक्टिव आएंगे जिनके दिए गए बहु विकल्प में से ओएमआर सीट पर सही उत्तर देना होगा। हिंदी व अंग्रेजी के पहले 10-10 अंकों का ऑब्जेक्टिव सवाल आता था उसे बढ़ाकर 20-20 अंक कर दिया गया है। अब हिंदी, अंग्रेजी, सोशल साइंस, नेचुरल साइंस और मैथ्स के 20-20 सवाल होंगे जिनके जवाब देने होंगे। इसके अलावा नए सत्र में कई अन्य बदलाव भी किए जा रहे हैं।
आरपीवीवी और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के टेस्ट अलग-अलग तारीख पर होंगे
शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली एकेडमिक काउंसिल ने फैसला लिया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रतिभा विकास विद्यालय और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में दाखिले की प्रवेश परीक्षा एक ही तारीख पर नहीं होगा। अलग-अलग तारीख तय की जाएगी। एकसाथ परीक्षा रखने से छात्रों दोनों की प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं। नौंवी व दसवीं में आरपीवीवी के छात्र हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, मैथ्स, सोशल साइंस और संस्कृत/उर्दू/पंजाबी ही पढ़ेंगे। कोई स्किल सब्जेक्ट यहां नहीं पढ़ाया जाएगा क्याेंकि आरपीवीवी मुख्य विषयों की अच्छी शिक्षा देने के लिए स्थापित किए थे। 11-12वीं के स्टूडेंट्स चाहे साइंस, कॉमर्स या ह्यूमैनिटी में से किसी के हों उन्हें म्यूजिक, फाइन आर्ट, होम साइंस व फिजिकल एजुकेशन मुख्य विषय के तौर पर ऑफर नहीं करेंगे।
स्पेनिश या जापानी जरूर शुरू होगी
प्रतिभा विकास विद्यालय के एकेडिमिक काउंसिल के चेयरमैन व शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि अगले शैक्षणिक सत्र 2020-21 से सभी आरपीवीवी में कोई एक विदेशी भाषा- स्पेनिश व जापानी जरूर शुरू करें। वहीं आरपीवीवी के छात्रों को मानक तय करने पर उसी स्कूल में एडमिशन मिलेगा।