दिल्ली के लोगाें ने शनिवार को साल की सबसे साफ हवा में सांस ली। आबोहवा संताेषजनक श्रेणी में अाने के साथ ही 85 दिनाें का सबसे कम एक्यूआई दर्ज किया गया। शनिवार को एक्यूआई 100 रहा। दिल्ली में सबसे साफ एयर क्वालिटी अलीपुर इलाके में 66 रही। इससे पहले 29 नवंबर, 2019 को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 84 दर्ज किया गया था। इससे पहले 30 सितंबर, 2019 को एक्यूआई 68 की पहुंच गया। इसके अलावा दिलशाद गार्डन में 68, पूसा रोड और अरबिंदो मार्ग में 69, लोधी रोड पर 70 एक्यूआई रहा। सीपीसीबी के एडिशनल डायरेक्टर वीके शुक्ला ने कहा कि रविवार को एयर क्वालिटी शनिवार के मुकाबले खराब रह सकती है। मगर मॉडरेट की श्रेणी में ही रहेगी।
आखिर कैसे इतनी साफ हुई हवा
स्काईमेट के वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के इलाकों में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक बारिश हो रही थी। 3-4 दिन पहले से 20-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवा चली, जोकि ईस्ट से आ रही थी। यूपी में सबसे ज्यादा बारिश हुई तो साफ हवा दिल्ली पहुंची और तेज हवा से स्थानीय प्रदूषण उड़कर आगे निकल गया।
आगे क्या...
रविवार से नॉर्थ वेस्ट दिशा की हवा चलेगी, जिसकी स्पीड कम रहेगी। इसकी वजह से स्थानीय प्रदूषण यहां रुकेगा और हवा में प्रदूषण की मात्रा अगले दो-तीन दिन में फिर बढ़ जाएगी।
एनसीआर में भी एयर क्वालिटी संतोषजनक
नोएडा में 78, गेटर नोएडा में 88, गाजियाबाद में 82, फरीदाबाद में 70 और गुड़गांव में 81।
इधर, धूप निकली तो फिर 25 डिग्री पहुंचा पारा, रात का तापमान भी सामान्य से ऊपर
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को आसमान साफ हुआ और धूप निकलने के साथ हवा की स्पीड घटी तो तापमान में वृद्धि देखने को मिली। दिन के तापमान में चौबीस घंटे में 4 डिग्री की वृद्धि हुई अौर 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर 13 डिग्री दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान सबसे नीचे लोधी रोड केंद्र पर 23.9 डिग्री रहा। हवा में नमी की मात्रा 63-98 फीसदी के बीच रही। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सुबह हल्की धुंध रहेगी और दिन में आसमान साफ रहेगा। दिन का तापमान 26 डिग्री व रात को 13 डिग्री दर्ज होगा। 24 फरवरी को सुबह हल्के कोहरे की भी भविष्यवाणी की गई है।