अशोकनगर / थैलेसीमिया से पीड़ित युवक को उसका भाई देगा जीवनदान, दोस्त जुटा रहे मदद के लिए 15 लाख रुपए
थैलेसीमिया पीड़ित युवक का बोनमैरो ट्रांसप्लांट होना है। इसके लिए उसका भाई बोन मैरो देगा, लेकिन युवक के इलाज में आ रहे खर्च को उठाने में परिवार सक्षम नहीं है। ऐसे में युवक के दोस्त उसकी मदद के लिए सहयोग कर रहे हैं। अब लोगों से भी मदद के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे हैं। इसके इलाज पर 15 लाख रुपए खर्च होना है और सोशल मीडिया की मदद से करीब तीन लाख रुपए दोस्त इकट्‌ठे कर चुके हैं। 
 
शहर के बोहरे कॉलोनी निवासी मनीष पुत्र रामनिवास शर्मा गंभीर अप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी से पीड़ित है। इसका इलाज एसआरजे सीबीसीसी कैंसर हॉस्पिटल इंदौर में चल रहा है। मनीष के मित्र रवि सेन ने बताया कि डॉक्टर ने 23 मार्च को बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने का बोला है। उसका भाई बौन मैरो देने के लिए तैयार है लेकिन उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि 15 लाख रुपए का खर्चा उठा पाए। ऐसे में लोगों से उसकी मदद के लिए सोशल मीडिया पर फंड इकट्‌ठा करने के लिए मुहीम चला रहे हैं। इससे उसकी जिंदगी बच पाए।