तीसरे दिन भी विधायक दल की बैठक / कमलनाथ ने कहा- भाजपा की सरकार गिराने की साजिश का शीघ्र अंत होगा

सीएम हाउस में हुई विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने कहा- भाजपा सरकार को गिराने की साजिश रच रही है, इसका शीघ्र अंत होगा। लगातार तीसरे दिन हुई विधायक दल की बैठक में बेंगलुरु में रिजॉर्ट में रुके कांग्रेस के बागी विधायकों से दिग्विजय सिंह को नहीं मिलने देने की घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बारे में भी विधायकों को जानकारी दी।


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- बेंगलुरु में भाजपा के इशारे पर कांग्रेस के नेताओं के साथ जो सलूक व अभद्र व्यवहार हुआ उसे आज पूरे देश ने देखा। किस प्रकार एक राज्यसभा उम्मीदवार को कांग्रेस विधायकों से मिलने से रोका गया। किस प्रकार कर्नाटक पुलिस के पांच सौ पुलिस जवानों के पहरे में रखे गए बंधक कांग्रेस विधायकों से हमारे राज्यसभा उम्मीदवार को मिलने नहीं दिया गया और उसे सुरक्षा में खतरा बताया गया।


सीएम कमलनाथ ने कहा- भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है। जब तक हमारे विधायक स्वतंत्र नहीं होते तब तक फ्लोर टेस्ट की बात बेमानी व अलोकतांत्रिक है। विधायकों को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई की जानकारी देते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है। हम न्यायालय का पूरा सम्मान करते है और हमें पूरी उम्मीद है कि न्यायालय से हमें न्याय मिलेगा। हम सब एकजुट है, हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है।